Antina is a Haryanvi song. This Song got a melodious voice of Somvir Kathurwal. Arvind Jangid gives the music. They are penned down by Gulshan Baba G.
Antina New Haryanvi Song Lyrics Hindi
Singer: Somvir Kathurwal
Music Director: Arvind Jangid
Lyrics: Gulshan Baba G
Music Label: Satyam Music
याद करले तू बात वे पुरानी रै
जो थी तेरे मेरे प्यार की कहानी रै
याद करले तू बात वे पुरानी रै
जो थी तेरे मेरे प्यार की कहानी रै
रै मैं रहूं था दोफाहरी सारी छात पै खड़या
तेरी बाट में या जावें था पसीना नखरों
रै कदै देख लैवे कोये नूये लाके ने बहाना
सेट करया करू था में एंटीना नखरों
कदै देख लैवे कोये नूये लाके ने बहाना
सेट करया करू था में एंटीना नखरों
पहला अंतरा
तू भी लेके ने क्रोशिया आ जावें थी मंडेरे पह
दोपहरी में भुने थी तू स्वेटर रै
तनै बेरा था या फेर मनै बेर था जो था
तेरे मेरे बीच का वो मेटर रै
एक तो वा गर्मी कसूती पड़े थी
और ऊपर तह जेठ का महीना नखरों
कदै देख लैवे कोये नूये लाके ने बहाना
सेट करया करू था में एंटीना नखरों
कदै देख लैवे कोये नूये लाके ने बहाना
सेट करया करू था में एंटीना नखरों
दूसरा अंतरा
म्हारे मिलन झुलन तह पाबंदी थी कसूती
फेर भी मिलाके लाके मौका रै
तू मनै कहया करे थी मैं तनै कहया करु था
ना एक दूसरे तह देना धोखा रै
चिठिया में बात दोनों करया करा थे
रै ना एक दूसरे के बिना जीना नखरों
कदै देख लैवे कोये नूये लाके ने बहाना
सेट करया करू था में एंटीना नखरों
कदै देख लैवे कोये नूये लाके ने बहाना
सेट करया करू था में एंटीना नखरों
तीसरा अंतरा
बाबा जी निंधानीया दीवावै याद तेरे बात 1991 के साल की
डज डाजे ना थे जब सुण्या तू करें थी रागनी सत्ये कथूरवाल की
छोड़ के जवानी ने बुढ़ापे में ले आया
रोग तगड़ा सह इश्क कमीना नखरों
रै कदै देख लैवे कोये नूये लाके ने बहाना
सेट करया करू था में एंटीना नखरों
कदै देख लैवे कोये नूये लाके ने बहाना
सेट करया करू था में एंटीना नखरों
Nice song bhai
very nice song
Kheti Kare