Humne To Bhagwan Maana Hai is a New Haryanvi Song Lyrics. This Song got a melodious voice of Pranay singh. K Him Bro gives the music. They are penned down by Pranay singh.
Humne To Bhagwan Maana Hai New Haryanvi Song Lyrics Hindi
Singer: Pranay singh
Music Director: K Him Bro
Lyrics: Pranay singh
Music Label: Sonotek Haryanvi
देखना चाहो अगर भगवान को
अस्पतालों में मिलेंगे देख लो
देखना चाहो अगर श्री राम को
हर जगह तुम को मिलेंगे देख लो
खाना-पीना त्याग कर रात दिन वो जाग कर
खाना-पीना त्याग कर रात दिन वो जाग कर
कर रहें हैं इंसानों का वो इलाज पहन कर सफ़ेद कोट
पहन कर सफ़ेद कोट पहन कर सफ़ेद कोट
हमने तो भगवान तुमको माना है
रूप लाखों है तुम्हारे जाना है
हमने तो भगवान तुमको माना है
रूप लाखों है तुम्हारे जाना है
पहला अंतरा
ऐसी महामारी है ये ना धर्म देखे ना जात-पात
जिसको लगे ये ले जायें साथ
एकता दिखाओ जग को जिताओ
सरकार की तुम मानो बात
कर्मचारी वर्दीधारी देश के उन हीरो को
करते हैं हम हाथ जोड़ कर नमन उन वीरों को
उन वीरों को जो कर रहें है देश की सेवा
ऐसे हालातों में भी लड़ रहे
हमने तो भगवान तुमको माना है
रूप लाखों है तुम्हारे जाना है
हमने तो भगवान तुमको माना है
रूप लाखों है तुम्हारे जाना है